Maharajganj

सरकारी भूमि पर कब्जा जमाने वाले तीन नामजद व एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सदर कोतवाली क्षेत्र के गौनरिया बाबू में नवीन परती पर कब्जा करना भारी पड़ गया है। लेखपाल शिवम पाण्डेय ने तहरीर देकर बताया कि  आ0न0 236 रकबा 0.117 हे0 शासकीय खतौनी मे नवीन परती खाते की भूमि है। उक्त भूमि पर महराजगंज गोरखपुर मार्ग से सटे भूमि पर रमेश चन्द पुत्र ठगई, संजू व बन्टी पुत्रगण रमेशचन्द निवासी गौनरिया बाबू एव अन्य सहयोगियो के साथ 16 अक्टूबर से अवैध निर्माण कर रहे हैं। कल 17 अक्टूबर को समय लगभग 12 बजे दिन मे क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक  विजय त्रिपाठी व सहयोगी लेखपाल मंजेश कुमार के साथ मौके पर जाकर मना करने पर नहीं मान रहे  थे और निर्माण कार्य कर रहे थे। इनके खिलाफ बीएनएस के तहत 329 व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत 3 मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील